उपचार के दौरान परिचारक का निधन, शोक
तुर्कपट्टी/कुशीनगर से ब्यूरो चीफ सुनील कुमार नीलम की रिपोर्ट
श्री अन्नपूर्णा इंटरमीडिएट कालेज गुरवलिया में कार्यरत परिचारक की इलाज के दौरान शनिवार को निधन हो गया। अंतिम संस्कार के पश्चात आयोजित शोकसभा में मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गुरवलिया गांव निवासी दुर्गा प्रसाद (55 वर्ष) उक्त इंटरमीडिएट कालेज में परिचारक के पद पर कार्यरत थे। एक सप्ताह पूर्व उनकी तबीयत बिगड़ने पर स्वजनों ने उन्हें गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान अपेक्षित सुधार होने की जगह तबीयत और बिगड़ गई। शनिवार को उनकी मृत्यु होने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। राज्यपाल से पुरस्कृत अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य डा. शक्ति प्रकाश पाठक, प्रबंधक कामाख्या प्रकाश पाठक, एसपी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आदित्य विशाल, प्रधानाचार्य राजेश पाठक, हरिशंकर कुशवाहा, रुखसाना परवीन, बिंदकिशोर, रिपुंजय मिश्र, कैलाश यादव आदि ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।