बांसगांवः सड़क हादसे में ट्रेलर ने तीन युवकों को रौदा!
कौड़ीराम-बांसगांव मार्ग पर बेखौफ दौड़ रहे मालवाहक ट्रेलर और ट्रकों पर रोक लगाने में पुलिस विफल।*
रविवार की शाम करीब 6 बजे बघराई गांव के पास अनियंत्रित गति से जा रहे ट्रेलर ने बाइक को मारी ठोकर, 3 युवक घायल। सभी की हालत नाजुक।
घायलों को बांसगांव सीएचसी के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल को किया रेफर।
बीती रात को भी बांसगांव में बड़ौदा यूपी बैंक के पास ट्रक की ठोकर से एक बैगनार कार हो गयी क्षतिग्रस्त। कार सवार घायल।