*प्रयागराज भगदड़ में उनवल के दो लोगों की मौत, परिवार में मचा कोहराम*
गोरखपुर।
उनवल।प्रयागराज में 29 जनवरी को हुई भगदड़ में गोरखपुर के उनवल कस्बे के दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत उनवल वार्ड नंबर 4 निवासी नगीना देवी (61 वर्ष)पत्नी स्व. मोतीलाल निषाद और पन्ने निषाद (58 वर्ष) पुत्र स्व. महंगी निषाद स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। इसी दौरान भगदड़ में दबकर दोनों की मौत हो गई।
घटना की सूचना उनके साथ बलोरो गाड़ी से गए लोगों ने दी, जिसके बाद उनके परिवारों में कोहराम मच गया। मोहल्ले में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, स्थानीय लोग भी गमगीन हैं।
घटना स्थल पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं के अनुसार, मेला क्षेत्र में भीड़ काफी अधिक थी, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बनी। प्रशासन की ओर से अभी तक इस हादसे को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।