Share here

*टेम्पों पलटने से युवक की मौत*

गोरखपुर-गोला थाना क्षेत्र के गौर खास के पास ओवरटेक करने के चक्कर में अपरान्ह एक टेम्पो पलट गया जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन-फानन में उसे सीएचसी गोला लाया जा रहा था लेकिन तब तक रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।
क्षेत्र के बथुआ निवासी सोमनाथ का 28 वर्षीय पुत्र संतोष मौर्य बुधवार को मौनी अमावस्या पर सुबह 8 बजे के करीब गोला स्नान करने के निकला था।अपरान्ह के तीन बजे के लगभग स्नान- ध्यान के बाद अपने कुछ साथियों संग टेम्पों द्वारा घर वापस लौट रहा अभी टेम्पों चीनी मिल के आगे गौर खास चौराहे के पास पहुँचा ही था तब तक एक बाईक को ओवरटेक करने के चक्कर मे टेम्पों अनियंत्रित होकर पलट गया।
जिसमें उसमे बैठे सारे लोग घायल हो गये हालांकि सबकी चोटे हल्की-फुल्की थी जो निजी डाक्टरियों में ईलाज कराके घर चले गये लेकिन संतोष की चोट गंभीर होने के नाते उसे गोला सीएचसी लाया जा रहा था लेकिन तब तक रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।मृतक दो भाईयो में छोटा था एवं घर रहकर खेती बारी का कार्य करता था तथा अभी पिछले वर्ष 2023 में उसकी शादी भी हुई थी।जिससे एक बच्चा भी है।फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुँची गोला पुलिस द्वारा लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया ।
इस संबंध एसओ गोला वेदप्रकाश शर्मा से जब बात किया गया तो उन्होनो बताया कि टैम्पो पलटने से युवक की मौत हुई है।इसके साथ अन्य लोगो को भी हल्की;फुल्की चोटें आयी थी लेकिन वे सभी सलामत है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *