Share here

*महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को डंपर ने कुचला, सात की मौत, पिकअप का गेट खुलने से हादसा*

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ गाजीपुर में भीषण हादसा हुआ है। नंदगंज थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के सामने फोरलेन पर शुक्रवार को पिकअप के डाला खुलने से उस पर बैठे श्रद्धालु सड़क पर गिरने लगे। इसी बीच पीछे से आ रहे डंपर ने सभी को कुचल दिया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेजा है। घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में चल रहा है।
गोरखपुर के बासगांव थाना के हल्दीचक गांव निवासी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए पिकअप से गए थे। वहां से पिकअप से ही घर लौट रहे थे। रेवसा गांव के सामने फोरलेन पर अचानक पिकअप का डाला खुल गया और यात्री सड़क पर गिरने लगे। इसी बीच पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें कुचल दिया।
पिकअप पर सवार अन्य श्रद्धालुओं ने शोर मचाया तो गाड़ी रुकी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस और एंबुलेंस को फोन से सूचना दी गई। जब तक पुलिस या एंबुलेंस पहुंचती चार श्रद्धालुओं की कुचलने से मौत हो चुकी थी। इधर, चालक डंपर लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेने के साथ घायलों को अस्पताल भेजा। तीन लोगों ने मेडिकल कॉलेज के दम तोड़ दिया। पांच अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। इनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

पिकअप पर सवार एक श्रद्धालु ने बताया कि किसी गाड़ी ने पहले साइड से टक्कर मारी थी। इसी से एक तरफ का डाला टूट गया। यह श्रद्धालु पिकअप के अगले हिस्से के ऊपर बैठा था। उसने बताया कि पेट्रोल भरवाकर निकलने के दौरान ही किसी गाड़ी ने बाएं साइड से टक्कर मारी थी। पुलिस डंपर की तलाश में भी जुटी है। टोल प्लाजा पर सूचना पहुंचाई गई है


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *