Share here

इलाहाबाद का मेंटल क्षेत्राधिकारी..

अकारण लाठी लेकर पीट रहा है आम आदमी को…

इस मानसिक रोगी क्षेत्राधिकारी का नाम‌ है संजय सिंह…ये एटा जनपद में तैनात क्षेत्राधिकारी है… लेकिन बिना मन के इसकी ड्यूटी लगा दी गई महाकुंभ मेला प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में सम्बद्ध हैं, वर्तमान में यह पागल क्षेत्राधिकारी यमुनानगर में नैनी थाना क्षेत्र में है, ये जब चाहता है लाठी लेकर स्थानीय लोगों को पीटने लगता है… इसने पेट्रोल भरा रहे एक आदमी को ही अकारण पीट डाला…यह मानसिक रोगी आए दिन यही कर रहा है…एक तरफ पुलिस कमिश्नर तरूण गाबा, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा व कमिश्नरेट पुलिस की पूरी टीम दिन रात मेहनत करके महाकुंभ मे आये श्रृद्धालुओं को संभाल रहे हैं वहीं यह अधिकारी मुख्यमंत्री जी, सरकार व कमिश्नरेट पुलिस की छवि खराब करने मे जुटा हुआ है….


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *