Share here

*सड़क हादसे में युवक की मौत:दूल्हे की गाड़ी से गहना लेकर लौट रहे थे; ब्रेकर पर उछलकर डिवाइडर से टकरा गई कार, दो घायल*

गोरखपुर में गुरुवार की भोर में भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। गोरखपुर एम्स में उनका इलाज चल रहा है। हादसा कैंट थानाक्षेत्र के इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के सामने हुआ। कार में बैठे तीनों युवक बराती थी। वे संतकबीरनगर के मेंहदावल से गहना लेकर गोरखपुर के चौरी चौरा बरात में लौट रहे थे। तेज रफ्तार उनकी कार ब्रेकर पर उछल गई और डिवाइडर से टकरा गई। कार के परखच्चे उड़ गए। संतकबीरनगर जिले के मेंहवदाल थानाक्षेत्र के सांडेकला गांव से बुधवारा को गोरखपुर के चौरी चौरा में बरात आयी थी। लेकिन दूल्हे के घरवाले डाल के साथ गहना लाना भूल गए थे। अनिवार्य रश्म होने के कारण तीन युवकों को दूल्हें की गाड़ी से गहना लाने के लिए मेंहदावल स्थित घर भेजा गया। रात में ही वे निकले थे। वापसी में सुबह लगभग 3:30 बजे चौरी चौरा से लगभग 20 किलोमीटर पहले उनकी कार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के सामने बने ब्रेकर पर उछल गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में सांकेडकला गांव के रहने वाले 30 वर्षीय उमेश यादव की मृत्यु हो गई। उसकी गांव के रहने वाले 27 वर्षीय आनंद गुप्ता, 24 वर्षीय नितेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर एम्स पहुंचे स्वजन को गाड़ी में मिला गहना सौंप दिया गया। इस घटना की सूचना से घराती व बराती पक्षों में शोक की लहर दौड़ गई।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *