*ब्रेकिंग्- गोरखपुर में पासपोर्ट सत्यापन में लापरवाही पर निलंबित किए तीन सिपाही*
*गोरखनाथ थाने के दो और पुलिस लाइन के एक सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच शुरू*
बिना घर गए ही पासपोर्ट सत्यापन करने वाले गोरखनाथ थाने के दो और पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने तीनों के खिलाफ विभागीय जांच का भी निर्देश दिया है। उन्होंने पासपोर्ट सत्यापन के कड़े नियमों की अनदेखी के चलते फर्जी पासपोर्ट के मामले सामने आने पर गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को पासपोर्ट के नोडल एसपी व थानों के प्रभारी के साथ बैठक की। जिसमें निर्देश दिया कि पासपोर्ट सत्यापन घर पर जाकर ही होगा। इसके लिए जाने वाले बीपीओ को आवेदक व उसके घर के साथ सेल्फी लेनी होगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह मौके पर गया था। इसके अलावा आपराधिक इतिहास की जांच सीसीटीएनएस के अलावा रजिस्टर आठ व आसपास के लोगों से भी की जाए।