*यूपी बोर्ड परीक्षाकु शीनगर में हाईस्कूल अंग्रेजी की 250 कॉपियां गायब, 12 को दोबारा होगी परीक्षा*
कुशीनगर के जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया केन्द्र पर परीक्षा के बाद हाईस्कूल की अंग्रेजी की ढाई सौ के आसपास कॉपियां शुक्रवार को गायब हो गईं। यह सूचना खुद स्कूल के प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद ने बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के संकलन केन्द्र बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर पहुंचकर दी। डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसडीएम कसया को भी पुलिस संग कॉपियां खोजने में लगाया गया है।