*एनकाउंटर में मारा गया मलिहाबाद मर्डर केस का मुख्य आरोपी, रेप की कोशिश के बाद ली थी महिला की जान*
लखनऊ। मलिहाबाद में पुलिस मुठभेड़ में हत्या का मुख्य आरोपी अजय कुमार मारा गया. अजय पर बनारस से आई महिला की गला घोंटकर हत्या का आरोप था. पुलिस ने उसके भाई दिनेश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. एनकाउंटर के दौरान अजय ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में वह ढेर हो गया.
लखनऊ के मलिहाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हत्या का मुख्य आरोपी अजय कुमार मारा गया. अजय पर बनारस से आई 32 वर्षीय महिला की हत्या का आरोप था. यह हत्या दुष्कर्म की कोशिश में महिला का गला घोंटकर की गई थी.
डीसीपी पश्चिमी और क्राइम ब्रांच की टीम ने अजय को पकड़ने के लिए महमूद नगर इलाके में घेराबंदी की. इस दौरान अजय ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.