Share here

*बस्ती ब्रेकिंग्*

*बस्ती में लेखपाल 5 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार*

ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार मौर्या गोरखपुर

गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने भूलेख कार्यालय में लिपिक पद पर सम्बद्ध लेखपाल को मंगलवार को 5 हजार रुपये घूस लेते दबोच लिया। टीम ने लेखपाल के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया।

लालगंज थाना क्षेत्र स्थित परेवा निवासी लेखपाल जगन्नाथ मौर्य कोतवाली क्षेत्र स्थित डमरुआ में रहते थे। अक्तूबर 2024 में उनकी मौत हो गई। उनका इलाज चला था। इलाज में आए खर्च की प्रतिपूर्ति फाइल विभाग में जमा थी। तकरीबन ढाई लाख रुपये की पत्रावली पर सीएमओ ने काउंटर साइन कर दिया था। बजट के सापेक्ष भूलेख से बिल का भुगतान होना था। लिपिक अभिनव ओझा के पटल पर फाइल पड़ी थी। लिपिक लेखपाल के बेटे जिनरत्न मौर्य से घूस मांग रहा था। जिवरत्न ने एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से संपर्क किया। टीम ने इंस्पेक्टर विनोद यादव के नेतृत्व में योजना बनाकर मंगलवार को भूलेख कार्यालय में छापा मारा। अभिनव ओझा को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *