*यूपी बोर्ड रिजल्ट कल, 25 अप्रैल को जारी होगा, यहां मिलेगा रिजल्ट का लिंक*
UPMSP UP Board result kab aayega: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट upmsp.edu.in , upresults.nic.in व upmspresults.nic.in पर देख सकेंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की ओर से इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बोर्ड रिजल्ट कल 25 अप्रैल, शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे के बाद जारी होगा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से जारी किया जाएगा। पहली बार होगा कि परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के बाद मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिलाकर पर अपलोड किया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर दोपहर 12:30 बजे से चेक कर सकेंगे। इस साल 54 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in , upresults.nic.in और upmspresults.nic.in पर जाकर किए जा सकेंगे। इसके अलावा livehindustan.com/career/results/up-board-result पर जाकर भी यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट चेक किया जा सकेगा। यहां आप आसानी से रोल नंबर डालकर नतीजे चेक कर सकेंगे। इस साल बोर्ड की कॉपी चेकिंग 2 अप्रैल को खत्म हो गई थी। इसके बाद यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम तैयार किया जा रहा था।