*UP बोर्ड 10वीं-12वीं के टॉपर्स का नाम घोषित, जानें किसने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट*
UP Board 10th 12th Result 2025: UP बोर्ड (UPMSP) ने 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 2024 के टॉपर्स के नाम घोषित कर दिए हैं। इस साल भी छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस बार 10वीं में 90.11 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं तो वही 12वीं में 81.15 फीसदी छात्र-छात्राओं ने पास होकर बाजी मारी हैं।
UP बोर्ड 10वीं टॉपर्स 2025
यश प्रताप सिंह (जिला – जालौन) – 97.83% अंक
अंशी (जिला – इटावा) – 97.67 अंक
UP बोर्ड 12वीं टॉपर्स 2025
महक जायसवाल (जिला -प्रयागराज)
साक्षी (जिला – अमरोहा)
टॉपर्स की पूरी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या भारत समाचार के पोर्टल्स पर देख सकते है।
SMS से रिजल्ट कैसे चेक करें?
रोल नंबर से ऑनलाइन चेक करें।
SMS भेजकर:
10वीं के लिए: UP10 <रोल नंबर> 56263 पर भेजें।
12वीं के लिए: UP12 <रोल नंबर> 56263 पर भेजें।
बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया था. उन्होंने 600 में से 591 अंक हासिल किए थे. दीपिका सोनकर 590 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि नव्या सिंह ने 588 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. इनके साथ ही स्वाति सिंह और दीपांशी सिंह ने भी 588 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया. शुभम वर्मा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97.80 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया. सौरभ गंगवार और अनामिका ने 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया. प्रियांशु उपाध्याय, खुशी और सुप्रिया भी टॉप-5 की सूची में शामिल रहीं, जिनके अंक 97 प्रतिशत रहे थे.