Share here

बच गई धरती टल गया खतरा क्षुद्रग्रह धरती के पास से गुजरा

सूत्र से मिली जानकारी

पृथ्वी के ऊपर से एक बहुत बड़ा खतरा टल गया है. पिछले काफी समय से खबर थी 29 अप्रैल का दिन धरती के लिए ख गव
तरनाक साबित हो सकता है लेकिन अब आखिरकार वो खतरा चुका है धरती बच गई है. दरअसल नासा के मुताबिक एक क्षुद्रग्रह बहुत तेजी से 29 अप्रैल को धरती के पास से गुजरने वाला था. वैज्ञानिक इस क्षुद्रग्रह को पृथ्वी से दूर रखने की पूरा ताकत झोंक चुके थे. उन्हें डर था कि अगर उल्कापिंड थोड़ा सा भी अपना स्थान परिवर्तित कर लेता है तो पृथ्वी पर तबाही मच सकती है.

हालांकि अब ये खतरा टल चुका है. इस क्षुद्रग्रह का पृथ्वी से गुजरने का समय 29 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे था यानी अब ये क्षुद्रग्रह धरती के पास से गुजर चुका है धरती के ऊपर मंडरा रहा खतरा भी खत्म हो चुका है.

2013 में भी गुजरा था ऐसा ही क्षुद्रग्रह

इससे पहले साल 2013 में भी एक ऐसा ही क्षुद्रग्रह पृथ्वी के पास से गुजरा था.


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *