*सीएम योगी का ऐलान- शहीद कर्नल के परिवार को 50 लाख रुपये व एक सदस्य को नौकरी देगी सरकार*
रिपोर्ट- प्रदीप मौर्या / न्यूज सबकी पसंद
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए एनकाउंटर में सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज सूद समेत सेना के पांच जवान शहीद हो गए। इस ऑपरेशन में दो खूंखार आतंकी भी मारे गए हैं। यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले कर्नल आशुतोष शर्मा की शहादत को सलाम करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके परिवार को 50 लाख रुपये और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने का ऐलान किया है।
यूपी सीएम योगी ने कहा कि कर्नल आशुतोष शर्मा के बलिदान को शत-शत नमन। हमें उनकी शहादत पर गर्व है वहीं उन्हें खोने का बेहद दुख भी है। ईश्वर शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करें। यूपी सरकार शहीद के परिवार के साथा हर समय खड़ी है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र के एक गांव में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में यूपी के बुलंदशहर के गांव परवाना के रहने वाले कर्नल आशुतोष शर्मा रविवार को शहीद हो गए। कर्नल के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव और आसपास के इलाके शोक है। लोगों ने उनकी शहादत को सलाम किया है।