तमकुही में दिखी गंगा जमुनी तहजीब, समाजसेवियों संग मिलकर रोजेदारों ने प्रवासी भूखे लोगों में वितरित किया भोजन पानी,
तमकुही ब्यूरो,
लॉक डाउन और कोरोना महामारी के बीच बड़े शहरों को छोड़कर अपने गांव/घर जा रहे प्रवासी भारतीयों के सहायतार्थ तमकुही राज तहसील मुख्यालय के समीप हाई वे पर निशुल्क भोजन पानी का स्टाल लगाकर सैकड़ों हजारों की तादात में पैदल, सायकिल, टेम्पु, ट्रक और बस से गुजर रहे भूखे प्यासे लोगों को निशुल्क भोजन पानी की व्यवस्था की गई है, लगातार चलने वाले इस पुनीत कार्य तथा समाजसेवा के इस मौके पर हिन्दू समाजसेवी भाइयों के साथ मुस्लिम रोजदार भी भूखे लोगों को भोजन पानी वितरित करने और भोजन तैयार करने में बराबर सहयोग कर रहे हैं, समाजसेवा का ऐसा प्यार जज्बा देखकर समाज के हर तबके से इन समाजसेवकों को दुआएं मिल रही हैं,
स्टार आर्थो एंड न्यूरो केयर सेंटर तमकुही राज के डॉक्टर इरफान अहमद की इस मुहिम में प्रमुख रूप से विधि ज्ञाता एस के शुक्ला, बबलू रफीक खान (खान कॉम्प्लेक्स), समाजवादी नेता नौशाद खान, डॉ परवेज फरहान हॉस्पिटल, समाजसेवी मुहम्मद रफ़ी, समाजसेवी बबलू अली, डॉ शाहबाज खान, दिनेश कुशवाहा, पंकज वर्मा, संदीप वर्मा, संदीप मिश्रा, अमजद अली सागर, रिजवान अहमद, डॉ निजामुद्दीन, राष्ट्रीय लोक कलाकार मंच तथा भारतीय अल्पसंख्यक महासभा के कार्यकर्ता भी तन मन धन से लगे हुए हैं,