कुशीनगर प्रेमी युगल अपनी महबूबा के इंतजार में रात के 11:00 बजे पकड़ा गया
न्यूज सबकी पसन्द
कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के ग्राम सिंधुआ बांगर भाठ में एक प्रेमी युगल पकड़ा गया जिसका नाम इंतजार है वह अपनी महबूबा सलीमून के इंतजार करते में गांव के कुछ लोगों ने देख लिया रात का जब 11बज रहे थे ।तो गांव के कुछ लोगों को उस प्रेमी पर शक हुआ जब ग्रामीण उसके पीछे गए तो किसी बॉस के झाडी में जाकर छुपा था और तभी ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को धर दबोचा जब प्रेमी युगल से पूछताछ हुआ तो बताया कि मैं एक लड़की से मिलने आया था जिसका नाम सलीमून है वह सिंधुआ बांगर भाठ की रहने वाली है
मैं उसे बेइंतहा मोहब्बत करता हूं मैं जीने मरने की कसमें खाया हूं मैं आज 6 महीनों से बात करता हूं और तभी से प्यार करने लगा हूं प्रेमी युगल ने यह भी कहा कि आज हमें सलीमून मिलने के लिए बुलाई है तभी मैं आया हूं
प्रेमी युगल का अपना नाम इंतजार बता रहा है और घर कुण्डई गोसाई पट्टी बता रहा है