कुशीनगर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति व सिंचाई व जल संसाधन मंत्री का कुशीनगर में आगमन
न्यूज सबकी पसन्द। मोहन वर्मा
कुशीनगर उत्तर प्रदेश के जल शक्ति (सिचाई व जल संसाधन) मंत्री डॉ महेंद्र सिंह द्वारा अमवाखास तटबंध के किमी 7.50 से 8.60 तक औचक निरीक्षण किया गया।लगातारतीन बार जलशक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह का निरीक्षण कार्यक्रम स्थगित होने के बाद मंत्री जी कुशीनगर जनपद के छत्रपट्टी स्मारक इण्टरमिडिएट कालेज मे हेलिकप्टर द्वारा आगमन हुआ। वहा से चार पहिया साधन द्वारा अमवाखास तटबंध 7.500 किमी से 8.60 किमी तक का निरीक्षण कार्यक्रम सफल रहा। फिर पुन्ह छत्रपट्टी स्मारक इण्टरमिडिएट कालेज आकर हेलिकप्टर द्वारा अन्य बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों जैसे अहरोली दान पिरा घाट (ए. पी) तटबंध का हवाई निरीक्षण किया
मंत्री जी के तटबंध निरीक्षण कर बंधे की स्थिति दुरुस्त करने के साथ स्वीकृत परियोजनाओं में व्याप्त अनियमितता को दूर करने की बात कही।और अमवाखास तटबंध 58 करोड़ की परियोजना से बन रहा है जिसमें काम अभी चल रहा है।
साम ही साथ कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार यहा धरना देकर कार्य मे उलंघन लगाती रही है जिससे तटबंध के तीव्रगति के कार्य मे स्थिरता आती रही है