Share here

रोशनी से जगमग हुआ गांवग –  गरीबऔर मजबूर लोगों को निष्पक्ष रूप से कर रहे सेवा

न्यूज सबकी पसन्द। अजहरुद्दीन अंसारी

तुर्कपट्टी कुशीनगर। तमकुही विकास खण्ड के बसडीला पाण्डेय में समाजसेवी डा0 सत्येन्द्र पाण्डेय ने बिजली के 70 खंभों पे एल0ई0डी0 बल्ब लगवा कर पूरे गांव को रोशनी से जगमग कर दिए हैं। बताते चलें कि डा0 सत्येन्द्र पाण्डेय विगत कई वर्षों से बिना किसी सरकारी सहायता के लगातार ग्राम सभा बसडीला पाण्डेय के गरीब और मजबूर लोगों का निष्पक्ष सेवा कर रहे हैं जो अपने आप मे एक मिसाल है।इनके द्वारा गांव के लड़कियों की शादी में इक्यावन सौ रुपये प्रदान किया जाता है और प्रत्येक बेटी के जन्म पे दो हज़ार रुपये फिक्स डिपॉजिट किया जाता है तो वहीं हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में गांव स्तर पे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र / छात्रा को प्रोत्साहन के लिए सायकिल दिया जाता है जबकि कक्षा पांच में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पे पंद्रह सौ नकद व कक्षा आठ के मेधावी को इक्कीस सौ रुपये देने का घोषणा किया गया है।इनके द्वारा ग्राम सभा में लॉक डाउन के दौरान गरीबों को खाद्य सामग्री और सर्फ ,साबुन के साथ ही मच्छर रोधी दवा का छिड़काव भी कराया गया। गांव में खराब रास्तों पे ग्रामीणों के रात में दुश्वारियों को देखते हुए डा0 सत्येन्द्र पाण्डेय ने कुल 70 बिजली के ख़म्भों पे कैप सहित एल0ई0डी0 लाइट लगवा दिए जिससे पूरा गांव रात के समय प्रकाशित हो जा रहा है।इस लाइट की 2 साल की गारंटी भी है। बिना किसी जिम्मेदार पद पे रहते इस तरह की सेवाभाव की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *