डूबते हुए बच्चे की एनडीआरएफ ने बचाई जान
न्यूज सबकी पसन्द
कुशीनगर।11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी से आई टीम तहसील खड्डा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थानीय प्रशासन की मदद हेतु टीम कमांडर रोहित कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य कर रही है । पिछले दिनों गंडक नदी के बहाव क्षेत्र में पढ़ने वाले गांव में काफी पानी भर गया था जो अभी काफी कम हुआ है ।
इसी क्रम में 11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कमांडेंट श्री कोशलेश राय तथा श्री पी एल शर्मा उप कमांडेंट उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं आज वे कुशीनगर के खड्डा तहसील में पड़ने वाले गांव सालिकपूर महादेवा आदि गांवों में भ्रमण पर थे इसी दौरान नदी के किनारे मछली पकडते और नहाते हुए नागेश्वर पुत्र रमेश मुसहर ग्राम महादेवा सालिमपुर का बच्चे का पैर फिसल कर गहरे पानी में डूबने लगा जिससे पास में ही रेकी करने आई टीम के बचावकर्मी सूर्य प्रताप सिंह ने त्वरित छलांग लगाकर बच्चे को सुरक्षित सुरक्षित पानी से निकाला व उसे प्री हॉस्पीटल ट्रीटमेंट दीया । इस कार्य में उनकी मदद सिपाही के चौधरी व सिपाही सागर सोलंकी ने की नदी से सुरक्षित बच्चे को निकालकर उनके पिताजी को सौंपा गया ।
प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान कमांडेंट महोदय ने लोगों को धैर्य रखने को बताया वह नदी में बह रहे लकड़ी व मछली पकड़ने से बचने की सलाह दी साथ ही कोविड 19 से बचाव रखने को बताया और साथ ही लोगों से अपील की कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करें ताकि इस महामारी से भी बच सकें । लोगों से अपील किया कि बाढ आने से पहले वह एक इमरजेन्सी कीट तैयार करें और जरूरत पड़ने पर पहले ही क्षेत्र से बाहर निकल कर किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं ।,